बीकानेर के असिस्टेंट कमांडेंट आसूसिंह भाटी ने स्वर्णिम मशाल थामकर बढ़ाया जिले का मान -
दिनांक 29 सितम्बर को बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के मेडी मगरा के रहने वाले आसूसिंह भाटी असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ ने स्वर्णिम मशाल थाम बीकानेर का मान बढ़ाया, क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि 1971 के युद्ध में हमारे देश की गौरवशाली जी
इस अवसर पर बीकानेर के भाटी ने इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में स्वर्णिम विजयी मशाल को थामने, सम्मान देने और 1971 के युद्ध के बहादुर योद्धाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,
आसूसिंह भाटी ने 12 वीं कक्षा तक जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई की है एवं वे बहुत साधारण परिवार से असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ जैसी गरिमामयी पोस्ट पर अथक मेहनत और लगन से पहुंचे हैं।
No comments