ब्रेकिंग न्यूज़

*श्रीमती बारूपाल का निधन अपूरणीय क्षति: डॉ. कल्ला**शिक्षा मंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि*

बीकानेर, 27 जनवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राज्यसभा की पूर्व सांसद श्रीमती जमना बारूपाल के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। 
डॉ. कल्ला ने कहा कि श्रीमती बारूपाल ने राज्यसभा सांसद के रूप में क्षेत्र का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया। 
उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए, जिन्हें सदैव याद किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि श्रीमती बारूपाल का निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।

No comments