बीकानेर, 19 मार्च। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन 20 व 21 मार्च को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। पहली पारी प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी में दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 2 हजार 338 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
इसी प्रकार परीक्षा के सफल संचालन के लिए 10-10 केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों तथा दो उप समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए 2 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। मैटल डिटेक्टर से जांच के पश्चात ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा परीक्षा समन्वयक अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 19 मार्च से कार्यरत है। इसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 हैं।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 20 व 21 मार्च को
Reviewed by City Express News
on
08:10
Rating: 5
No comments