ब्रेकिंग न्यूज़

Cultural गणगौर उत्सव का हुआ सफल कार्यक्रम।

 

रोटरी क्लब बीकानेर में cultural गणगौर उत्सव का सफल कार्यक्रम हुआ। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या और The Event Planner & नंदन केटर्स के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजित हुआ।

इवेंट प्लानर मनीष डागा ने बताया कि प्रोग्राम में बहुत सी लड़कियों और महिलाओं ने गणगौर के साथ भाग लिया। रोटरी आध्या की अध्यक्ष निशिता सुराणा और सेक्रेट्री स्नेहा अग्रवाल ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस, गीत और कविता के लिए भी बहुत सारे लोगों ने भाग लिया।
डा. राज भारती शर्मा, संयोगिता शर्मा और आशी जैन ने जज की भूमिका निभाई। मंच संचालन ललिता बजाज और मनीष डागा ने किया।विशिष्ट अतिथि डा. विमला डुकवाल, डा. अर्पिता गुप्ता, मीना आसोपा, डा. प्रीति गुप्ता, रितु मित्तल, सुरेंद्र सिंह, आरजे रोहित रहे।










No comments