बीकानेर : केंद्रीय ट्रेड यूनियन कर्मचारी और मजदूर संगठनों ने रैली निकाली
आज 1 मई मजदूर दिवस को बीकानेर के सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन कर्मचारी और मजदूर संगठनों ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया। रैली गोल बाग रेलवे स्टेशन के सामने से कोटगेट और के ई एम रेड होती हुई रतन बिहारी जी पार्क पहुंची ।
मजदूर और कर्मचारी 1 मई मजदूर दिवस जिंदाबाद इंकलाब जिंदाबाद निजी करण को आग लगा दो महंगाई पर रोक लगाओ संविदा कर्मचारियों को स्थाई करो न्यूनतम वेतन तय करो आदि के नारे लगा रहे थे।
आज के कार्यक्रम में एटक सीटू इंटक बैंक कर्मचारी राज्य कर्मचारी रोडवेज कर्मचारी बीएसएनल के कर्मचारी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और एटक के रसायनशाला ,होटल कर्मचारी सीटू के खदान कर्मचारी और भट्टा मजदूरों ने रैली में भाग लिया।
रैली के समापन पर संबोधित करते हुए वाय के शर्मा ; बताया कि 1 मई मजदूर दिवस अट्ठारह सौ छियासी में अमेरिका के शिकागो शहर में काम के घंटों की लड़ाई में मारे गए मजदूरों को उनकी शहादत को सलाम करने के लिए और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि हमने साल भर में बैंक में बीमा में बीएसएनल में राज्य कर्मचारियों में रोडवेज कर्मचारियों ने सीटू ने जो लड़ाइयां लड़ी उनका विस्तृत ब्यौरा दिया गया और बैंक के कामरेड बीएल लखोटिया बिजली घर के नरेंद्र पाल जी सीटू के कल्याण सिंह और पावर हाउस के पहलाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आने वाले समय में निजीकरण के खिलाफ संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए कर्मचारियों और मजदूरों का यह विश्व व्यापी आंदोलन जारी रहेगा।आज की रैली में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव संगठन से संजय माथुर , अब्दुल रहमान एटक से, प्रसन्न कुमार अविनाश व्यास एटक से मूलचंद सीटू से अशोक
पुरोहित महेंद्र देवरा हेमंत किराडू इंटक से गुलाम हुसैन bsnl से अशोक शर्मा अर्बन कॉपरेटिव बैंक से बी एस गिल राम देव राठौड़ जे पी आर वर्मा जय शंकर खत्री सुरेंद्र बैंकिंग से और सेवा संस्थान से दीपशिखा इंदु आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।




No comments