ब्रेकिंग न्यूज़

शानदार कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश

उमेश कुमार मोदी/city express news/बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर में वृद स्तर पर शानदार कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। कथा का आयोजन जोधपुर बाइपास स्थित रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट में किया गया है। यह कथा 20 मई तक चलेगी। 
कथा का वाचन भागवताचार्य वृंदावन वाले आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी महाराज कर रहे है। फन्ना काका (केदारनाथ) अग्रवाल परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए भक्तों के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है।
 बस दो बजे शीतला गेट के बाहर से बस रवाना होकर गोपेश्वर बस्ती होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। दूसरी बस इसी समय होटल लालजी से रवाना होकर रानी बाजार, व्यास कॉलोनी होते हुए कथा स्थल तक जाएंगी। 
कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। कथा के श्रीगणेश से पहले शानदार कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

No comments