ब्रेकिंग न्यूज़

एकाग्र आरोहण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतवर्ष के हृदयबिंदु काशी में स्थित, 16 से अधिक राष्ट्रीय महत्ता रखने वाले संस्थानों का अद्भुत प्रयाग ,और BHU की भाषा में कहें तो महामना जी की बगिया

बीकानेर। एकाग्र आरोहण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतवर्ष के हृदयबिंदु काशी में स्थित, 16 से अधिक राष्ट्रीय महत्ता रखने वाले संस्थानों का अद्भुत प्रयाग ,और BHU की भाषा में कहें तो महामना जी की बगिया । सन् 1916 में इसी बगिया की सबसे पहली क्यारियों में से एक "विज्ञान संकाय" को महामना जी ने इसका पहला प्रारूप दिया‌। 
तब कुछ विभागों का सम्मेलन आज 13 उत्कृष्टता व उन्नत अध्ययन विभागों को लिए फल फूल रहा है । नाभिकीय ऊर्जा और रेडियोलॉजी पर जहां रसायन विभाग नये आयाम स्थापित कर रहा है तो वहीं जैव विविधता संरक्षण और संयोजन में जीव व वनस्पति विज्ञान विभाग ने अपनी अहम भूमिका दर्ज कराई है ।
 परंतु समग्र विकास महज विद्यार्जन से संभव नहीं ,इसी कड़ी में संस्थान इस बार फिर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आगमन समारोह " एकाग्र आरोहण" का आयोजन करने ‌जा रहा है‌ । आज से शुरू हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ जंतु विज्ञान प्रोफेसर ज्ञानेश्वर जी चौबे द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ हुआ |
लेख प्रतियोगिता की शुरुआत के साथ प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति से कमलेश , शिखा, नूपुर,वर्तिका, सिमरन, जयंत जैन, दिव्यांश ,विशाखा, हिमांगी, नवनीत सिंह , रक्षिता ,अनुभव एवं राहुल ओझा उपस्थित रहे। 
मीडिया प्रभारी अक्षय ने बताया 21‌ दिनों तक चलने वाले आयोजन में छवि ,वाद विवाद , नृत्य, लेखन ,कला और संस्कृति,साहित्य से ओतप्रोत 17 अलग अलग प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता दी गयी है ताकि यहां आने वाले छात्र सांस्कृतिक राजधानी काशी और इसके महत्व को समझ‌ सकें तो वहीं इस आयोजन के पीछे संस्थान का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिभा को निखारना ,मंच प्रदान करना और उंची उड़ान देना भी है ।

No comments