शेरेरा गांव में भारतमाला सड़क परियोजना अमृतसर कांडला एनएच 754 के पुलिया नम्बर 197 के पास रुणिया के 12 बासों खारड़ा ,रानिसर, कटरियासर के ग्रामीण और सदर के गांवों के ग्रामीणों और स्थानीय सरपंचगणों के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।
बीकानेर।शेरेरा गांव में भारतमाला सड़क परियोजना अमृतसर कांडला एनएच 754 के पुलिया नम्बर 197 के पास रुणिया के 12 बासों खारड़ा ,रानिसर, कटरियासर के ग्रामीण और सदर के गांवों के ग्रामीणों और स्थानीय सरपंचगणों के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की मांग है कि बीकानेर से कालू रोङ पर जहां भारतमाला सङक क्रोस कर रही है वहां पर इंटरचेंज पोइंट क्षेत्र की जनता को मिले बीकानेर जिला प्रशासन के माध्यम से दिनांक 20-09-2021 को भारतमाला NH754k किसान संघर्ष समिति बीकानेर ने ज्ञापन देकर अल्टीमेटम देकर अवगत करवाकर नितिन गडकरी केन्द्रीय सङक परिवहन मंत्री
व मुख्यमंत्री उपखण्ड अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाकर चेतावनी किसान दे चुके
प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया इसलिए मजबूरन किसानों को आंदोलन की रणनीति अपनानी पङी
आंदोलन के दूसरे दिन मरू प्रदेश मोर्चा के सुप्रीमो जयवीर गोदारा ,कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र मुंड,शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा, रूणिया बड़ाबास के सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा, हेमेरा के सरपंच प्रतिनिधि गणपत गोदारा, राजेरा सरपंच महेंद्र गोदारा ,
संघर्ष समिति के छोगाराम तर्ड , शेरेरा हेमेरा व्यापार मंडल के व्यापारी शेरेरा पूर्व सरपंच प्रमेश्वरलाल सारस्वत , प्रभु मुंड,रामगोपाल मुंड ,मदन मुंड इम्रताराम मुंड रानीसर, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम मुंड, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र गोदारा ,भाजपा सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजू राम सारस्वत,संघर्ष समिति के सितु सिहाग ,तोलाराम जांगू पूर्व सरपंच हेमेरा,पुनीत स्वामी ,सुरेश पुगलिया ,भूराराम शर्मा ,
रूणिया बड़ाबास के द्वारका प्रसाद शर्मा ,रामकुमार शर्मा प्रमोद भादानी,खारड़ा युवा विकास संस्था के दामोदर सारस्वत,मनोज कुमार सारस्वत, रामकिशन बुडिया,
वह अन्य आस पास के क्षेत्र से ग्रामीण मौजूद रहे धरना स्थल से सीधे काफिला गांव गांव जन संपर्क के लिए निकला और हर गांव से ज्यादा से ज्यादा धरना स्थल पर पहुंचने का आवाह्न किया जयवीर गोदारा ने संबोधित करते हुएं कहा की यह लड़ाई लंबी चलेगी हम सब को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक पैदल मार्च किया जाएगा बीकानेर के किसानों को सोशल मीडिया के माध्यम से भारतमाला संघर्ष समिति राजस्थान के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने किसानों समर्थन देकर कहा कि जरूरत पङी तो हम भी पहुंचेंगे अनिश्चितकालीन धरने में रूणिया के 12 बास सहित बीकानेर सदर के 45 गांवों के हजारों किसान उपस्थित रहे किसानों ने कहा एक स्वर में हम इंटरचेंज पोइंट लेकर ही दम लेंगे भारतमाला पिङित किसान बीकानेर
No comments