निगम की टीमें बिखेर रही दुकानों का सामान, गंगाशहर के दुकानदार को थप्पड़ मारने का आरोप,
बीकानेर।सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद बीकानेर नगर निगम की टीमों ने व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शनिवार को फड़ बाजार में निगम की टीमें पहुंची। कार्रवाई के तरीके से व्यापारी आक्रोशित हुए। इसके बाद रतनबिहारी पार्क में व्यापारियों ने बैठक की।
आरोप है कि निगम की टीमों को ये पता ही नहीं कि बैन कौनसे उत्पाद हुए हैं। टीमें खुद अंधेरे में है। टीमें दुकानों में घुसकर सामान बिखेर देती है, सामान तहस नहस भी हो जाता है। इससे व्यापारियों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
aरविवार सुबह निगम की टीमें गंगाशहर बाजार पहुंची। यहां गणपति डिस्पोजल में अपने कर्तव्य के विपरीत टीमें मारपीट पर उतारू हो गई। कुशल ने बताया कि टीम दुकान में घुसी और सामान बिखेरनी लगी। जबकि व्यवस्थित तरीके से भी जांच की जा सकती थी।
जब उनको बताया कि ये आइटम बैन नहीं है तो बदतमीजी करने लगे। होमगार्ड ने उनके भाई दीपक को दो थप्पड़ भी जड़ दिए। इसके बाद व्यापारी इकट्ठा हुए तो टीमों को जाना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम की टीमों के इस बर्ताव से व्यापारी वर्ग में खासा आक्रोश है। निगम भी ऐसे कर्मचारियों को कार्रवाई हेतु भेज रहा है जिन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक बैन से संबंधित पूरी जानकारी ही नहीं है। कार्रवाई से पहले सबकुछ स्पष्ट होना चाहिए। वहीं व्यापारियों से अपराधियों की तरह बर्ताव भी उचित नहीं। आरोप है कि नगर निगम की टीम व उनके साथ आए होमगार्ड दबंगई करते हैं।
No comments