सत्येंद्र राजवंशी द्वारा आचार्य श्री महाश्रमणजी का अभिनन्दन पत्र भेंट कर स्वागत*, श्री डूंगरगढ़ बीकानेर, तोलाराम मारु
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, भगवान आचार्य श्री महाश्रमणजी के मोमासर में एक दिन के पावन प्रवास के दौरान राजस्थान के बढ़ते हिंदी न्यूज पोर्टल खबर ही खबर के फाउंडर सत्येंद्र राजवंशी को आचार्य श्री का पावन सानिध्य मिला।
इस अवसर पर राजवंशी ने आचार्य प्रवर को न्यूज पोर्टल की तरफ से अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया. आचार्य प्रवर गुरुदेव श्री महाश्रमणजी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंगल कामना की।
गोरतलब है की खबर ही खबर न्यूज़ पोर्टल और इसका एंड्राइड ऐप के आसपास के क्षेत्र के अलावा राजस्थान के साथ पुरे देश के साथ विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इसके पाठक है।
आचार्य श्री से मुलाक़ात के बाद खबर ही खबर के फाउंडर सत्येंद्र राजवंशी ने बताया की गुरुदेव से मिलना और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अभिनन्दन पत्र भेंट करना एक सौभाग्य और गौरवान्वित करने वाला पल है।
No comments