सभी का सुनील कुमार बोड़ा ने बीकानेर एन एस एस को ऑर्डिनेटर ने सब का धन्यवाद दिया
बीकानेर।निदेशालय में आज पूरे राज्य के एनएसएस कोऑर्डिनेटर की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें उपनिदेशक दयाशंकर जी स्टाफ ऑफिसर अरुण प्रकाश शर्मा व आशीष
रामावत ने वर्ष भर में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी 28 जिलों से आए कोऑर्डिनेटर को एनएसएस कैंप कैलेंडर राज्य सरकार के पुरस्कार व अन्य गतिविधि बच्चों से आयोजित करवाने के लिए कहीं जिसका पूरा संधारण डायरिया में किया जाना है ।
और आवासीय कैंप आयोजित करने के लिए कहा जयपुर के सिकराय सर हनुमानगढ़ से रणवीर सिंह जोधपुर से सुरेंद्र सिंह जैसलमेर से कमल किशोर व्यास दोसा से डॉक्टर मनीषा शर्मा बांसवाड़ा से अंजुम एस डी ए ई ओ
No comments