सांसद सेवा केन्द्र में रक्तदान शिविर आयोजित
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य आयोजित किए जा रहे 15 दिवसीय सेवा पखवा? कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को सांसद सेवा केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने शिविर में रक्तदाताओं को हौंसला अफजाई की और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की महता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ महावीर चारण प्रकाश मेघवाल मोहन सुराणा अशोक प्रजापत रवि शेखर विक्रम सिंह भवानी शंकर सुशील मोयइल शयाम मोदी वार्ड नम्बर 66 आदि मौजूद रहे।
No comments