श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर उप खंड श्रीडूंगरगढ़ कोटासर में हुआ प्रारंभ।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। (तोलाराम मारू )। दिनांक 23 सितंबर से श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर श्री डूंगरगढ़ प्रान्त के गांव कोटासर में शिविर प्रमुख राजेन्द्र सिंह जी आलसर द्वारा स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ 4 दिन तक यहां स्वयंसेवकों को सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक व्यवस्थित दिनचर्या सामूहिक संस्कारमयी कर्मप्रणाली द्वारा क्षत्रियोचित जीवन जीने हेतु संस्कारित करने का अभ्यास करवाया जाएगा।
शिविर में तहसील क्षेत्र के गांव झंझेऊ,पुन्दलसर,जोधासर,लखासर,कोटासर आदि गांवों के लगभग 80 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं।अगरसिह परिहार ने बताया कि शिविर पूरे दिन बहुत ही अच्छे ढंग से चला।
No comments