, फिर शुरू हुआ पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान
बीकानेर। सडक़ हादसों व सडक़ हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने एक बार फिर से वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट, शीट बैल्ट, वाहनों पर काले रंग की रील तथा वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बैल्ट लगाने तथा काले रंग की रील उतारने व वाहन चलाते वक्त फोन से बात नहीं करने का नसीहत भी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। पुलिस का सह अभियान सराहनीय है, किंतु जहां गाड़ी लगाकर अपना शुरू किया गया है।वह उचित नहीं लग रहा, चूंकि वहां पहले से ही वाहनों की रफ्तार कम रहती है। बता दें कि शनिवार को पुलिस ने पब्लिक पार्क में कलक्ट्रेट व एसपी कार्यालय के समक्ष वाहनों की चेकिंग की है। जबकि खुले व हाइवे पर बेपरवाह होकर बेधडक़ वाहन चालक खुल्लेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है।
No comments