बीकानेर संगीत जगत को अपूरणीय क्षति गायम मुनीर का जाना।
बीकानेर। बाबा रामदेव जी के भजन गायम तथा मोहम्मद रफी की हूबहू आवाज के गायक कलाकार मुनीर के अचानक देहांत होने से बीकानेर के संगीत जगत को भारी क्षति हुई है। बीकानेर से मुंबई, दुबई सहित देश-विदेश में बीकानेर का नाम रोशन किया। गुंदीवाड़ा, फड़बाजार बीकानेर में रफी नाइट का आयोजन करने वाले भारत प्रकाश श्रीमाली भाया सा सहित डॉ. बीडी कल्ला, अर्जुनराम मेघवाल, वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, पूर्व बार अध्यक्ष संतनाथ येगी व बीकानेर के पाश्र्व गायकों ने गायक कलाकार मुनीर को श्रद्धांजलि देते हुए परिवारजनों को सांत्वना प्रेषित की।




No comments