एजुकेटर ऑफ द ईयर" बुक की संचालक समिति का गठन।
दिल्ली। 30 दिसंबर 2022 को, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ महोदय के निर्देश से फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट के देख-रैख में पब्लिश होने वाली "एजुकेटर ऑफ द ईयर" बुक की संचालक समिति का तालिका प्रकाश किया गया। जिसमें अक्षिता शर्मा को डाइरेक्टर, तथा ज्योतिर्मयी वर्गोहाई, मनीष धवलाकंडी, एवं गौरव कांति शाहा को संयुक्त डाइरेक्टर चुना गया।इस बुक का लेखिका हैं ग़ौरी गोगोई जी एवं एडीटर हैं प्रीतेश तिवारी जी।एक बयान में, इस बुक का एडीटर प्रीतेश तिवारी जी ने बताया कि इस बुक का पहला संस्करण मैं फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित "एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड" के चयनित अवॉर्डीस का स्टोरी पब्लिश होगा ११ मार्च २०२३ में।




No comments