तिलपट्टी के शहर में विराट शिव बारात को देखने में उमड़ा जनसैलाब 12 ज्योतिर्लिंग की नयानाभिराम झाँकियों का अद्भुत नजारा ।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।ब्यावर ।आशापुरा माता मंदिर में शिव कथा श्रंखला के अंतर्गत आज शनिवार को शिवरात्रि पर शहर के मुख्य मार्केट से होते हुए शिव की भव्य बारात का आयोजन हुआ उक्त अवसर पर भव्य और विराट बारात को देखने को जनसैलाब उमड़ा परिलक्षित नजर आया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुख्य मार्केट में पाँव रखने की तक स्थान नहीं दिखाई दिया ऐसा दृश्य पहली बार था जिसमे बहुसंख्यक श्रद्धालु मकान व दुकानों की छतों पर परिलक्षित नजर आए शिव बारात के अश्व सवार बाराती मनमोहक रूप से चल रहे थे उसके बाद 12 ज्योतिर्लिंग की नयानाभिराम झाँकियों का भी मनमोहक नजारा था बारात के बीचोबीच भगवन शंकर भजनों पर भक्त नृत्य करते हुए झूमते दिखाई दिए ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 50 ट्रेक्टर ट्राली में दिल्ली ओर सहारनपुर के कलाकार अपनी अद्भुत कला से दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे साथ ही महाराष्ट्र तथा पंजाब के बैंड अपनी आकर्षक ध्वनि से दर्शकों का मन मोहित कर लिया बारात का पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा से स्वागत व अभिनंदन किया गया बारात का मुख्य आकर्षण यदि माने तो इलेक्ट्रॉनिक नंदी महाराज पर सवार होकर दुल्हा बने शिव शंकर की जगह जगह आरती उतारकर बलियाली ली गई शिव बारात के साक्षी बने कपिल मुनि भी एक बग्गी में सवार दिखाई दिए साथ ही अलग-अलग जगह से आए हुए साधु संत भी अन्य वाहनों में साथ चल रहे थे यह तिलपट्टी के शहर में प्रथम बार शिव बारात का दृश्य सभी को मनमोहित कर रहा था शिवजी के बाराती के रूप भूत पलीत का स्वाँग लिए कलाकार पैदल चल रहे थे शिवकथा आयोजन के अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापति की बात करे तो वे खुली जीप में सवार थे माहेश्वरी भवन चौराहे पर विजेन्द्र प्रजापति, उत्तम भंडारी , गिरधारी पंवार , राजेन्द्र काबरा धर्मेन्द्र बारियाँ इत्यादि ने शिवकथा अध्यक्ष ओर संयोजक का माला ओर साफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया शिव बारात मे आयोजन संयोजक मनीष रांका , रामकिशोर माली ,राजेशकोषाध्यक्ष सुरेश लोढ़ा प्रजापति, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ओस्तवाल , मन्त्री पार्षद राजेश शर्मा , सभापति नरेश कन्नौजिया , नरेन्द्र झँवर , मोनू भाई , विजय पारीक , हँसराज शर्मा, विक्रम सोनी, सुरेश वैष्णव, इत्यादि आयोजन जुड़े बहुसंख्यक पदाधिकारी साथ चल रहे थे




No comments