शिव दल बीकानेर द्वारा महाशिव रात्रि पर महादेव का करवाया अभिषेक ।
सिटी एक्सप्रेस न्यूज।बीकानेर।शिव दल के राजेश जाट ने बताया की आज चौधरी कॉलोनी स्थित भगवन तेजा जी महाराज के मंदिर में राष्ट्रीय प्रमुख के निर्देशानुसार हेमंत कातेला के अगवाई में महादेव का अभिषेक करवाया जिसमे हेमंत प्रजापत , विकास मारु , ऋषभ रांका , महेंद्र बोथरा यश नायक , राकेश चौधरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।




No comments