ब्रेकिंग न्यूज़

गंगापुर के आलोक स्कूल में सजाई गई शिव परिवार की जीवंत झांकी।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।गंगापुर।नगर सहित क्षेत्र में शनिवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूर्ण आस्था के साथ मनाया जाएगा । वही नगर के आलोक विद्या मंदिर स्कूल में महाशिवरात्रि से पूर्व शिव महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें छात्र और छात्राओं द्वारा भगवान शिव शंकर, गणेश जी महाराज और माता पार्वती की वेशभूषा पहनकर जीवंत झांकीया बनाई गई। छात्र और छात्राओं ने भगवान शिव शंकर के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों द्वारा सराहा गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने शिव महोत्सव में भगवान शिव के बारे में बताते हुए कहा कि जो विष को पीकर के निल कंठ कहलाये । समारोह में रमेश शर्मा ,नेहा लक्षकार, निर्मला शर्मा ,विदुषी लक्षकार ,गंगा शर्मा, सचिन भारद्वाज, मीरा सोनी सहित अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे।

No comments