ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय बालिका उ.मा.विधालय मेंजल एवं स्वच्छता विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन स्वच्छता को जीवन की आदत बनाएं: राजेश कुमार भट्ट ।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।चौमूं ।शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विधालय में रोटेरी क्लब द्वारा नव निर्मित शौचालय एवं टॉयलेट का उद्घघाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर रोटरी क्लब जयपुर मिड टाउन,मयूर फाउंडेशन के अधिकारियों का स्वागत प्रधानाचार्य सुमन शर्मा व विधालय प्रबंध समिति सदस्य कृष्ण मुरारी पारीक द्वारा किया गया ।इस मौके पर रोटरी क्लब मिड टाउन जयपुर की सहयोगी संस्था एसीई उदयपुर के दक्ष ट्रेनर राजेश कुमार भट्ट एवं देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा जल एवं स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला किया का आयोजन किया।कार्यशाला में दक्ष ट्रेनर राजेश कुमार भट्ट ने विधालय की छात्राओं को दैनिक जीवन में स्वच्छता क्यों जरूरी है,हम स्वच्छता कैसे रख सकते हैं,हाथों को कैसे व कब-कब किस तरीके से धोना है, संबंधित प्रश्नों की सविस्तार जानकारी देते हुए शौचालय मूत्रालय का उपयोग करने के लिए नियमित पानी डालना ,शुद्ध जल का संरक्षण बेकार पानी का सही निस्तारण करना बिन्दूओं पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बाल संसद का नेतृत्व कर रही बार प्रधानमंत्री रूपल जांगिड़ ने बालिकाओं को स्वच्छता के संबंध में जो प्रशिक्षण में सीखा उसे समझ कर अन्य सभी बालिकाओं को इसकी बखूबी जानकारी दी। इस मौके पर ट्रैनर देवेन्द्र सिंह चौहान ने बाल संसद का गठन कर छात्राओं को दायित्व बोध करवाते हुए बताया कि छात्रो को अभी से बाल संसद के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए राष्ट्र के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे अपने जन्मदिन पर विद्यालय में साबुन बैंक का निर्माण कर साबुन गिफ्ट करेंगे जो सभी बच्चों के हाथ धोने में काम आएगा । ट्रेनर देवेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय प्रबंध समिति एवं स्टाफ को अपने दायित्व के बारे में जानकारी दी । साथ ही कहा कि एसडीएमसी का विद्यालय से जुड़ाव होना चाहिए तथा शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर विधालय में स्वच्छता के बारे में निबंध प्रतियोगिता आयोजन करवा कर विजेता बालिकाओं को प्रोत्साहन के रूप में पारितोषिक वितरण किया गया। अंत में प्रधानाचार्य सुमन शर्मा द्वारा टीम रोटरी क्लब जयपुर मिड टाउन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यशाला में छात्र-छात्राएं, बाल संसद ,अध्यापक गण, उपस्थित रहे।

No comments