शनिवार को आएंगे शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष
बीकानेर,3 फरवरी। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री डूंगर राम गेदर शनिवार को सूरतगढ़ से रवाना होकर प्रातः 10:30 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 3 बीपीएम के वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे। श्री गेदर दोपहर 3.30 बजे खारी चारनान के स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात सूरतगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments