ब्रेकिंग न्यूज़

छात्र सहायता आमुखीकरण शिविर का हुआ आयोजन ।

उमेश कुमार मोदी । सिटी एक्सप्रेस न्यूज।ब्यावर। सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में संचालित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के अध्ययन केन्द्र के तहत छात्र सहायता एक आमुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। अध्ययन केन्द्र समन्वयक डॉ नरेन्द्र कुमार साद ने शिविर में वी.एम.ओ.यू.. कोटा के यू.जी. पी.जी. डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर के निदेशक एवं मुख्य वक्ता प्रो अनुरोध गोधा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में महिलाओं को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है इसमें एक बार फीस जमा कराने के पश्चात् राज्य सरकार द्वारा उस फीस का पुनर्भरण कर दिया जायेगा अर्थात् महिलाओं के लिए यह पाठ्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है सुनील कुमार माथुर ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा की व्यवस्था है जिसमें स्नातक, स्नात्तकोतर एम.ए. बी. ए., डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा बी.एड., पीएच.डी. के पाठ्यक्रम एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया शुभम सिंह ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से वर्ष में दो बार प्रवेश तथा दो बार ही परीक्षा माह जून व दिसम्बर में आयोजित की जाती है। विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अध्ययन केन्द्र पर अध्ययन एवं प्रायोगिक की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया की इस विश्वविद्यालय से एक साथ एक ही समय में दो डिग्री ली जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश गुजराती ने किया प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र सिंह भाटी
ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

.

No comments