उपखंड क्षेत्र आसींद सहित कस्बे के शिवालयों पर गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे पुरुषों महिलाओं युवतियों ने रखे उपवास एवं भगवान शिव की गई पूजा अर्चना एवं आराधना।
आसींद उपखंड क्षेत्र सहित कस्बे के शिवालयों पर गूंजे बम बम भोलेनाथ के जयकारे उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ गोपाल ईश्वर महादेव स्वर्णकार समाज पंचायत समिति शिवालय नरसिंह द्वारा ब्यावर रोड चुंगी नाका बराना पंचायत मुख्यालय पर भूतेश्वर महादेव बेरण धाम बारणी चौराया महाकालेश्वर बाबा भूतनाथ धाम सहित शिवालयों पर विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान मंत्रोचार के साथ चार प्रहर की महाआरती महा अभिषेक हवन यज्ञ महामृत्युंजय के जाप किए गए शिवालयों पर महिलाओं युवतियों द्वारा कच्चा दूध दही शहद गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ा कर आक धतूरे पुष्प अर्पित किए गए उपवास एवं व्रत रखा गया एवं भगवान शिव से मनोकामनाएं की गई मंदिरों पर पंचायत संध्या आयोजित हुई कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।




No comments