ब्रेकिंग न्यूज़

महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल का नगर भ्रमण एवं विशाल भंडारे का आयोजन।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।आसींद/ भीलवाड़ा ।
आसींद क्षेत्र के बारणी गांव में बाबा भूतनाथ धाम महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर भगवान महाकाल की रथ यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
 और तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उज्जैन चक्रतीर्थ शमशान घाट वर्षों तक तपस्या करने वाले तपस्वी योगी बाबा बमबम नाथ महाराज ने बताया कि भूतनाथ धाम महाकाल मंदिर में नर्मदा नदी से प्राप्त 12 फीट लंबे एवं 25 फीट चौड़ी अद्भुत एवं विशालकाय शिवलिंग की स्थापना हो चुकी है एवं उस पर मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है एवं साथ ही 21 फुट गहरे धुणे का कार्य चल रहा है एवं संतो के विश्राम के लिए जोधपुर के पत्थर से सराय का निर्माण कार्य चल रहा है 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर बारनी एवं शंभूगढ़ में नगर भ्रमण का कार्यक्रम है एवं उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो 3 दिन तक चलेगा और 20 फरवरी को भंडारे का समापन होगा
योगी बमबम नाथ महाराज ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल से 15 दिवसीय सहस्त्रधारा यज्ञ का आयोजन होगा जो 5 मई तक चलेगा
जिसमें 21 फुट गहरे धुणे में चांदी के कलश की स्थापना होगी उससे लगातार 24 घंटे घी की धारा चलेगी

No comments