नगर कांग्रेस कमेटी आसींद के अध्यक्ष बने महेता।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज ।आसींद। कस्बे में गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी आसींद के गणेश लाल मेहता को प्रदेश संगठन द्वारा अध्यक्ष घोषित किया गया । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं नगरपालिका आसींद पार्षद गणेश लाल मेहता को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का दायित्व मिला । कमेटी अध्यक्ष बनाने पर समाज सहित नगर में हर्ष की लहर है ।




No comments