ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा युवा मोर्चा ने नव मतदाताओं का माला व दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत।


Umesh Kumar Modi। city express news।राजगढ़(अलवर)।भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण जैन एवं नवमतदाता अभियान के जिला सयोजक मोहन चौहान के नेतृत्व मे राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के राजगढ़ मण्डल पर नवमतदाता अभियान मे बुथों पर नव मतदाताओं को जोड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगढ़ ओबीसी मण्डल अध्यक्ष जगदीश सैनी ने की। युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल ने बताया की नवमतदाता अभियान के तहत तीसरे चरण मे राजगढ़ मण्डल के बुथ नंबर 63 पर नव मतदाताओं का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जिला पार्षद गगनदीप सिंह ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में प्रत्येक बूथ पर जाकर नव मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर नवमतदाता संयोजक सुखराम सैनी,महावीर सैन,लक्ष्य गुप्ता,गोविंद साहू,अंकित खंडेलावल, विजय शर्मा,कवलजीत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments