ब्रेकिंग न्यूज़

तीन दिवसीय नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर ग्राम पंचायत मोरीजा में निकाली गई कलश यात्रा ।



Umesh Kumar Modi। city express news।मोरीजा/ चौमूं ।ग्राम पंचायत मोरीजा के रेल्यावाली ढाणी में शांतिकुँज हरिद्वार के तत्वादान में आयोजित तीन दिवसीय नवकुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा ग्राम मोरीजा के संत श्री हाण्डीदास बाबा के मंदिर से रवाना होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल रेल्यावाली ढाणी पहुँची । कलश यात्रा में 651 कलशों के साथ महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान शांति कुँज हरिद्वार से पधारे सभी पंडितों सहित पंडित व वन प्रेमी थानाराम जाट आरएलपी नेता छुट्टन यादव, युवा कांग्रेस महासचिव दिनेश कुमार सैनी, धोलुराम सैनी, मदन लाल तंवर, ओमप्रकाश तंवर, दिनेश कुमार, फुलचन्द, दौलत राम जाट,दिनेश तंवर, रामपाल, मुकेश, श्यामलाल, बिरदीचंद, सीताराम, नरसी, रवि, दिलकुश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments