कुमावत समाज द्वारा 21 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 21 फरवरी को ।
Umesh Kumar Modi। city express news।ब्यावर । कुमावत समाज द्वारा 21 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 फरवरी मंगलवार फुलेरा दूज को जानानगर जालिया रोड पर संपन्न कराया जाएगा कुमावत पंचायत सभा द्वारा बुधवार प्रातः श्री प्रसन्न गणपति मंदिर सूरजपोल गेट बाहर समाज अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी द्वारा प्रथम निमंत्रण भगवान गणेश को देकर पूजन कर ध्वज चढ़ाकर सम्मेलन का आगाज किया एवं कार्यालय का उद्घाटन सेंदड़ा रोड स्थित शिवनाथमल के नोहर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजन कर स्थापना की गई विवाह संयोजक जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि 21 फरवरी को होने वाले सम्मेलन में ब्यावर विजयनगर अजमेर आबू रोड सोजत और बूंदी के वर वधु परिणय सूत्र में बनेंगे समाज द्वारा एक आम सभा बिंदोली के सेनापति की बोली लगाई गई,जिसमें सुरेश कारगवाल ने ₹25000 में बोली अपने नाम छुड़वाई एवं पानी ग्रहण संस्कार के मुख्य हवन वेदी के यजमान की बोली ₹11500 में जगदीश इटाडा ने अपने नाम छुड़वाई
कार्यालय उद्घाटन में बिजयनगर के नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत, ब्यावर कुमावत समाज के अध्यक्ष हेमन्त घोड़ेला (पार्षद) महामंत्री असकरण झुंझुनोदिया उपाध्यक्ष चांदमल पारमवाल, महावीर धुमाणिया, शांतिलाल बेडवाल, सम्मेलन सह संयोजक पुखराज झुंझुनोदिया, राजेश दंबीवाल, कालू हलवाई, खेमराज कुदाल, सुवालाल कुंडलवाल, गणेश सिंधीवाल, नंदकिशोर जलांधरा, छोटूलाल घोड़ेला, यादवराज देवतवाल, चेनराज पाररवाल, राहुल दंबीवाल, राजेंद्र असोला, महेंद्र बडीवाल, दिनेश सोकल, कालू खाटूवाल, भूपेंद्र खाटूवाल एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित हुए
No comments