रैणी के खोहरा चौहान मे पलटा पानी से भरा टैन्कर अलवर कलेक्टर के आदेश के तुरंत बाद रैणी पीएचईडी टीम ने जेसीबी से कराया अस्थाई रूप से रास्ता समतल नल कनेक्शन हो जाने के बाद स्थाई रूप से पूरे गाँव के सभी रास्तो को कराया जायेगा सही--रैणी जलदाय विभाग एईएन।
Umesh Kumar Modi। city express news रैणी।अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गांव खोहरा चौहान मे पेयजल किल्लत होने के कारण बुधवार को पानी का टैन्कर किसी के घर पर सप्लाई के लिए जा रहा था तो जीजेएम योजना के तहत रैणी पीएचईडी द्वारा लगभग 4 माह पूर्व लाइन डालते समय रास्ता खोद देने के कारण हुए गड्ढे मे टैन्कर का टायर चला जाने के कारण पानी से भरा टैन्कर पलट गया भगवान की कृपा से कोई जनहानि तो नही हुई।
इसकी सूचना तुरंत ही राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार निवारण भारत के अलवर जिला संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना द्वारा आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए अलवर जिला कलेक्टर को दी गई तो अलवर जिला कलेक्टर डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा इसे अति गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तुरंत ही जलदाय विभाग के आला अधिकारियो को रास्ता ठीक करने के निर्देश दिए तो कुछ ही समय मे रैणी जलदाय विभाग के सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण एईएन कपिल मीना व जेईएन भरत लाल मीना व जेईएन हरीश सैनी सहित पूरी टीम जेसीबी लेकर खोहरा चौहान मौके पर पहुंची और रास्ते का अस्थाई तौर समतल कराते हुए ठीक कराया है।
इस दौरान मिडिया को रैणी जलदाय विभाग के एईएन कपिल मीना द्वारा बताया कि नल कनेक्शन हो जाने के बाद हमारे विभाग द्वारा स्थाई रूप से सभी रास्तो को ठीक करा दिया जावेगा तथा एईएन मीना ने यह भी बताया कि हमने बिजली विभाग को जीजेएम का डिमांड नोटिस जमा करा दिया है और अब जैसे ही बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन कर दिया जावेगा तो हमारे द्वारा भी तुरंत ही सप्लाई शुरू करा दी जावेगी क्योकि टंकी भी बनी हुई है लाइन सम्बन्धित व बोरिंग मे मोटर वैगरह पूरा काम पहले से ही पूरा हो चुका है अब तो जैसे विधुत कनेक्शन हो जायेगा तुरंत ही पानी सप्लाई घर घर नल से आ जायेगा।
मिडिया को यह पूरी जानकारी रैणी जलदाय विभाग के एईएन कपिल मीना के द्वारा दी गई है।
No comments