ब्रेकिंग न्यूज़

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल-पाटन मे विधार्थियो को शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा पर भी दिया जाता है जोर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के द्वारा संचालित है एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल-पाटन विधार्थियो को योग व सुर्य नमस्कार भी सिखाया जाता है।




Umesh Kumar Modi। city express news।अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत-पाटन मुख्यालय पर स्थित एकलव्य मोडल रेजिडेन्सियल स्कूल-पाटन मे सभी विधार्थियो को सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाऐ समुचित रूप से दी जा रही है इस आवासीय विद्यालय मे सभी विधार्थी रातदिन यही पर रहकर विधाध्ययन करते है।
इस आवासीय विद्यालय मे विधार्थियो को पढ़ाई के नैतिक शिक्षण कार्य भी कराया जाता है व दैनिक जीवन से संबंधित संस्कार भी सिखाये जाते है।खाना खाने से पहले ईश्वर को हाथ जोड़कर याद करना चाहिए व बडे बुजुर्ग जनो का आदर करना चाहिए व माता-पिता , भाई-बहन के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ये सब बाते सिखाई जाती है इस आवासीय स्कूल मे।
यह एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल-पाटन जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसकी मोनिटरिंग जिला परिषद अलवर के एडिशनल सीईओ के द्वारा की जाती है।
इस आवासीय विद्यालय मे सभी विधार्थियो को यूनिफॉर्म , खाना , पुस्तक सभी तरह की सुविधाऐ सरकार द्वारा दी जाती है और बोर्ड क्लास के लिए एक्सट्रा टीचर लगाकर के भी व्यवस्था कराई जाती है।
इस आवासीय विद्यालय मे सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित जन जाति के विधार्थियो को ही प्रवेश दिया जाता है जो प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही प्रवेश होता है।

No comments