ब्रेकिंग न्यूज़

पतंजलि महिला जिला प्रभारी ने झालाटाला सरकारी सीनियर स्कूल मे कराया योग।



Umesh Kumar Modi। city express news।अलवर जिले के लक्ष्मणगढ क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झालाटाला अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाला टाला मे पतंजलि महिला जिला प्रभारी एवं योगा ट्रेनर गीता शर्मा ने छात्र छात्राओं तथा अध्यापक अध्यापिकाओं को योग कराया ।
शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने वाले प्राणायाम एवं आसनों का अभ्यास कराया ।नीम गिलोय आवला एलोवेरा तुलसी हल्दी एवं गेहूँ के ज्वारे में विद्यमान औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी साथ ही मूँग मोठ चने व मूंगफली को अंकुरित कर आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित करते हुए देशी गाय का दूध लेने की भी सलाह दी ।
इस अवसर पर राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के जिला संयोजक केदार नाथ शर्मा ने भी सभी को नियमित योग करने की सलाह दी ।
इस योगा शेषन में शारीरिक शिक्षक दीपक जमना लाल जीतराम रामलाल अमन अंजलि अंजना राजाराम लक्ष्मण राम राम किशन काजल मोनिका अंकिता निकिता प्रतिज्ञा गौरव आरती मौजूद रहे।मिडिया को यह सारी जानकारी केदारनाथ शर्मा के द्वारा दी गई है।

No comments