ब्रेकिंग न्यूज़

साइंस कैंपस मे धूमधाम से मनाया कक्षा 12 वीं का विदाई समारोह।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।मंडावर । आजाद बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शुक्रवार को कक्षा 12 वीं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय की निदेशिका सरोज गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर विजय झालानी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, पंचायत समिति सदस्या पूजा गोयल, सुधा गुप्ता, वंदना सिंहल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम मे कक्षा 11 वीं एवं इंग्लिश मीडियम के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेश बंसल ने कक्षा 12वीं के विधार्थियों को अपने शब्दो से प्रेरित किया कि कोई भी बच्चा यदि अपना मन बना ले तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है और कहा कि आप अब एक सीढ़ी को पार करके जा रहे हो एवं अपने भविष्य की नींव रखने जा रहे हो तो इसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करना है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वंदना सिंहल ने भी बच्चो मे जोश भरते हुए कहा कि हमे हमेशा अपनी नींव अर्थात विद्यालय से जुडा हुआ रहना है और विद्यालय एवं अपने माता पिता एवं गांव का गौरव हमेशा बनाए रखना है। मुख्य अतिथि पूजा गोयल ने भी शायरियों के साथ बच्चो मे भरपूर जोश भरा और बच्चो को विश्वास दिलाया की कभी भी मुश्किल समय मे सभी के लिए समाधान निकालने की कोशिश करेंगी। वहीं मोहित ताम्बी ने सभी बच्चो को कहा कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती और संदेश दिया कि हमे तब तक संघर्ष करना चाहिए जब तक अपना मुकाम प्राप्त नही कर लेते। इसके अलावा अनेको बच्चो ने भी अपनी स्पीच दी और विद्यालय की सराहना की। जहाँ मंच संचालन विवेक अग्रवाल एवं हर्षिता गुप्ता ने किया। विदाई समारोह मे 12 वीं के बच्चो का 11 वीं के बच्चो द्वारा तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मान किया और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर बच्चो को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के समापन मे सरोज गुप्ता ने अपने आशीर्वचनों से सभी को साधुवाद दिया एवं विजय झालानी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम आप बच्चो को केवल विद्यालय जीवन से विदा कर रहे है और आप सभी विद्यालय परिवार का हमेशा हिस्सा रहंगे और आशा करते हैं कि विद्यालय के सभी बच्चे भविष्य मे अच्छे पद पर सुशोभीत होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। जहाँ पुरे माहौल मे एक तरफ विद्यालय से विदाई के कारण सभी के चेहरे पर उदासी थी तो एक तरफ अपने विद्यालय जीवन को पुरा करने की खुशी दिखाई दे रही थी।

No comments