ब्रेकिंग न्यूज़

देव हीरो सीकर व पतंजलि महिला समिति सीकर द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में होली स्नेह मिलन ।



उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर।दिनांक 11-03-2023 को देव हीरो सीकर व पतंजलि महिला समिति सीकर द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में होली स्नेह मिलन का प्रोग्राम किया गया जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने महिला ससक्तिकरण पर जोर दिया और सेफटी के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का सन्देश दिया साथ ही यातायात के नियमो की पलना का सन्देश दिया पतंजलि संगरक्षक डॉक्टर सरिता गुर्जर ने हेल्थ टिपस रहने का सन्देश दिया साथ ही सभी महिलाओ दवारा हीरो ज़ूम स्कूटर लॉन्चिंग की गई उसके फीचर सभी महिलाओ को बहुत अच्छे लगे सभी ने हीरो कंपनी की सराहना की स्कूटर में फोर वीलर के जैसे फीचर दिए है।
पतंजलि महिला प्रभारी पुष्पा भाकर ने सभी को करो योग रहो निरोग का सन्देश दिया सभी बच्चियों ने सूर्यनमस्कार की मुद्राये की | न्यूज़ रिपोर्टर साधना सेठी ने सभी बच्चो को संस्कारवान रहने का सन्देश दिया इस अवसर पर दुर्गा रणवा,शिवलाल मीणा,महावीर जांगिड़ उषा भाकर, उषा छिपा, माया खीचड़, महिला अधिकारिता विभागसे नीलम , ऐस के लेक्चरर किरण गढ़वाल, संतरा लोरा, सरस्वती ढाका कांग्रेस महामंत्री साबिरा, सुमन मोदी, स्याम समिति अध्यक्ष सुनीता, पायल आदि सभी महिलाओ ने चंग धमाल पर नाचगाकर फूलो की होली खेली उषा छिपा ने सभी का सम्मान किया मंच का संचालन देव हीरो की दी ऐस एआईएम संगीता रूलाणियां ने किया अंत में दुर्गा देवी रणवा व पतंजलि की पूरी टीम ने शोल उड़कर श्री फल देकर व पौधा देकर देव हीरो का सम्मान किया सभी ने प्रोग्राम की सराहना की व देव हीरो का धन्यवाद किया जिन्होंने इतना अच्छा प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया

No comments