ब्रेकिंग न्यूज़

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजितशिविर में 83 वाहन चालकों की आँखों की जांच की।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर 11 मार्च। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रोडवेज बस डिपो परिसर में वाहन चालकों की आँखों की जांच के लिए नैत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशानुसार की पालना में आयोजित नेत्र चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में नेत्र सहायक रजनी यादव द्वारा लगभग 83 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। 
इस दौरान औंकार सिंह प्रबन्धक यातायात, देवेन्द्र सुण्डा परिवहन निरीक्षक, सुरेश चौधरी सीबीएस प्रभारी, अनिल ईटीएम शाखा सहित परिवहन व रोडवेज विभाग का स्टॉफ रहा। 
———————

No comments