ब्रेकिंग न्यूज़

लायंस क्लब सीकर सनराइज ने किया अग्रणी महिलाओं को सम्मानित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को लायंस क्लब सीकर सनराइज ने सम्मानित किया।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर।जिसमें इंद्रा शर्मा संखियक विभाग,सिमरत कौर कथक नृत्यांगना ज़ी टीवी डीआईडी सुपर मॉम, डॉ गीता दादिच स्वास्थ्य विभाग, डॉ संपति मिश्रा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र, साधना सेठी पत्रकार व मदद फाउंडेशन,मंजू लाटा शिक्षा क्षेत्र,शिल्पा चोकड़िका पर्यावरण क्षेत्र,
नीलम मिश्रा राजनैतिक क्षेत्र व समाज सेविका इत्यादि को चुनरी व फूल माला देकर और पौधे भेंट कर किया सम्मानित।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अर्चना शर्मा,संपति मिश्रा, मधु सोनी, अरुणा कुमावत, अंजू अग्रवाल, एमजेएफ लायन शिव प्रसाद सोनी, डॉ एन डी मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल, रविंद्र शर्मा, सुगन चंद कुमावत आदि मौजूद रहे।

No comments