नीमकाथाना विधानसभा चुनाव में देव सेना की रहेगी निर्णायक भूमिका ।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर।देव सेना संगठन के पाटन तहसील अध्यक्ष सचिन रावत का जन्मदिवस समारोह मदन मोहन गार्डन में आयोजित किया गया। जिस के मुख्य अतिथि देवसेना संगठन महामंत्री एवं सीकर जिला अध्यक्ष बृजमोहन गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सर्व समाज की ओर से पाटन अध्यक्ष सचिन रावत का जन्म दिवस समारोह पर भव्य स्वागत करने के लिए युवाओं का आभार जताया। उन्होंने युवा शक्ति की भारी तादाद को देखते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में देवसेना निर्णायक भूमिका में होगी। विगत कई वर्षों से गुर्जर समाज को दोनों प्रमुख पार्टियां टिकट न देकर समाज के साथ में अन्याय कर रही है जो आगामी विधानसभा चुनाव में सहन नहीं होगा आज गुर्जर बाहुल्य सीट होते हुए भी जहां से गुर्जर समाज के विधायक जीते हुए हैं वहां आज अनदेखी की जा रही है जिसको देवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी समय में ताल ठोकने का कार्य करेगी। शीघ्र ही नीमकाथाना मैं देवसेना की ओर से जिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इस अवसर पर पाटन अध्यक्ष सचिन रावत ,देवसेना महासचिव मुकेश गुर्जर, जिला मंत्री रोहिताश खोरा, महामंत्री तेजपाल गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर फौजी, विक्की गुर्जर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




No comments