गूँती में पुस्तकालय निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।बहरोड़।सांसद महंत बालक नाथ योगी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को ग्रामीण चौपाल के दौरे किए। जिसमें गादोज गांव में निजी स्कूल कार्यक्रम व डिंडोर गाँव के मुख्यद्वार व भण्डारे कार्यक्रम में सम्लित हुए। गूँती चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर सांसद कोटे से बाबा चतुरदास मंदिर प्रांगण में स्थित पुस्तकालय विकास निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की गई। साथ ही भामाशाह के सहयोग से सहयोग करवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए सांसद ने बताया कि आप सभी युवाओं ने मिलकर एक सुंदर पुस्तकालय भवन का निर्माण किया है। शिक्षा जगत में आप क्षेत्र के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसका फल आप सभी को मिलेगा। इस दौरान ड़ॉ. नीलम यादव, पूर्व पार्षद महेंद्र यादव, अध्यक्ष संजय मीर, सुनील यादव जिला पार्षद, नेताप्रतिपक्ष ओम यादव, बलवान यादव, रोहिताश यादव, मुरारीलाल यादव, सरजीत यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




No comments