ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा श्याम के दरबार मची है होली।

सिटी एक्सप्रेस न्यूज़ ।धर्म चन्द सारस्वत। रतनगढ़ ।लधासर 
होली का नाम आते ही एक अलग ही खुशी और उल्लास की भावना नजर आने लगती है. रंगों के इस त्योहार में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल होकर धूमधाम से इसे मनाते हैं. होली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है लेकिन इसे हर जगह हर धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं. शेखावाटी में होली के अलग ही रंग देखने को मिलते हैं. होली का त्योहार हर साल वसंत ऋतु के समय फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. होली को वसंत का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इसके आने पर सर्दी खत्म हो जाती है और गर्मी की शुरुआत हो जाती है.फाल्गुन का महीना लगते ही रतनगढ़ के आस पास होली का हुड़दंग शुरू हो जाता है. मंदिरों में भी फाग उत्सव की धूम देखने को मिलती है. हर तरफ होली के लोक गीत गूंजते हैं. शाम होते ही जगह-जगह लोक गीतों पर पारंपरिक नृत्य की छटा होली के रंग बिखेरती है. ये नजारा अपने आप में मन मोहक होता है. गलियों के नुक्कड़, पार्कों और मंदिरों में चंग की थाप के साथ होली के गीत गूंजते हैं.ऐसा ही नजारा कल रात्रि रतनगढ़ के पास लधासर में देखने को मिला 
यहां मुख्य गुवाड़ स्थित बाबा श्याम के मंदिर प्रांगण में होली धमाल का कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया ।
लधासर में कई दशकों से युवा और बुजुर्ग फाल्गुन मास लगते ही चंग बजाने शुरू कर देते हैअब पिछले कई सालों से चंग प्रतियोगिता शुरू की गई है जिसमे आप पास के गांव से चंग मंडली अपनी अपनी प्रस्तुति देने आती है ऐसा ही नजारा कल रात्रि को हुआ यहां कल लधासर के अलावा श्री गंगानगर,पाबूसर , करनपुरा आदि गांवों से चंग मंडली पधारी  रात्रि नो बजे से सुबह चार बजे तक बड़ा ही रंगारंग कार्यक्रम चला यहां बाबा श्याम ,राजा बल, गजानद गणपति,देशभक्ति, घूमर आदि धमालो पर कलाकारों के पांव थिरके इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माला साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया 
विजय सिंह राठौड़ ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया और आगे होली तक जारी रहेगा

No comments