ब्रेकिंग न्यूज़

जगदीश प्रसाद चौहान किसनासर बने अध्यक्ष।

बीकानेर। बीकानेर के प्राचीनतम श्री सेन मंदिर देशनोक के पवित्र प्रांगण में श्री सेन मंदिर संस्था देशनोक के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का शंकर लाल चौहान अध्यक्ष - श्री सेन मंदिर कोलायत की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। ध्वनि मत से जगदीश प्रसाद चौहान किसनासर अध्यक्ष चुने गए। करणी दान खींची देशनोक सुंदरलाल जाखड़-सुरपुरा, श्रीराम पंवार-पलाना को उपाध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया। सचिव व सह-सचिव पद पर विष्णु पंवार, झवरलाल भूरा भाटी व ओम प्रकाश सेन देशनोक को प्रचार मंत्री का दायित्व दिया गया इनके अलावा 30 पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हर्ष उल्लास के साथ किया गया। चुनाव के बाद सभी पदाधिकारियों का देशनोक सेन समाज द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया।


No comments