ब्रेकिंग न्यूज़

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मोर सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा, राज्य सरकार द्वारा गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजे की मांग की।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रामगढ़ पचवारा।
सोमवार को किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा क्षेत्र लालसोट के कई गांव जैसे अमराबाद, रामगढ़ पचवारा, बिडोली, बाढजीता, डूंगरपुर, खारीवाडा, गॉगल्यावास, श्रीया, देहलाल सहित लालसोट क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्राकृतिक आपदा के जोरदार कहर, ओलावृष्टि व बेमौसम भयंकर बारिश ने किसानों की पक्की हुई खेतों में खड़ी व कटी हुई रवि की फसल को पूर्ण रूप से चौपट कर दिया है जिससे गरीब किसान पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया है, हमारे क्षेत्र का किसान पूर्ण रूप से खेती पर निर्भर रहता है लेकिन प्रकृति के कहर के कारण किसान की संपूर्ण फसल नष्ट होकर चौपट हो गई है। किसानों की फसल की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान मुकेश रामगढ़ श्रीराम मीना माधोपुरा अजय शर्मा अमराबाद सोनू भाई रामगढ़ श्रवण लाल मीणा।महेन्द्र शर्मा, लक्ष्मीनारायण लक्षकार, ललित गुप्ता, कैलाश छाडवाल, लोहड़ी राम, इकराम भाई रामगढ़ धर्मा राणोली मुकेश बैरवा दयालपुरा गौरव अग्निहोत्री जगन नौरंगपूरा सहित आदि किसान मौजूद रहे।

No comments