तेयुप सरदारपुरा की जैन साध्वियों की पैदल विहार सेवा तेयुप सरदारपुरा द्वारा विहार सेवा।
सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सरदारपुरा।दिनांक 14 मार्च 2023 को तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा ने जैन साधु साध्वियों के रास्ते की सेवा व दर्शन का लाभ लिया।तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री निर्मल छल्लानी, ऋषभ श्यामसुखा, निहाल बैद, मनीष फुल्फगर, प्रतीक जैन, अर्पित सुराणा, मेहुल बैद, मुकेश छलानी, गौरव बर्मेचा, टी.पी.एफ पूर्व अध्यक्ष पवन बोथरा, आदि ने शासन श्री साध्वी श्री सत्यवती जी आदि ठाणा- 4 की भगत की कोठी से कुड़ी भगतासनी तक विहार सेवा की। ध्यात्व्य है साध्वी श्री का गत चातुर्मास जोधपुर में था और अभी जोधपुर के क्षेत्रों की संभाल कर रहे है। आगे साध्वी श्री पचपदरा की ओर विहार करेंगें।
साथ ही तेयुप सरदारपुरा विहार सेवा सयोंजक मिलन बांठीया, राहुल छाजेड, अभिषेक संचेती, देवीचंद तातेड, आदि ने साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा -4 की बंबोर गांव से मेघलासिया गांव तक पैदल चलकर विहार सेवा की। साध्वी श्री बालोतरा से कोरना गांव होते हुए जोधपुर की तरफ पधार रहे हैं और आगे मेड़ता, डेगाना होते हुए आगामी चातुर्मास हेतु बोरावड पधारेंगे।
ध्यातव्य है जैन मुनि पाद विहार करते है और जन कल्याण के उद्देश्य से आचार्य की आज्ञा से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र मे विहार करते है।
No comments