हथियार की नोंक पर डकैती की वारदात के आरोपी गिरफ्तारग्देवता माईंस रॉयल्टी नाका पर फायरिंग डकैती की वारदात को दिया था अन्जाम।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।कोटपूतली।क्षेत्र के पनियाला एवं सरूण्ड थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम देवता स्थित एक माईंस पर 3 फरवरी 2022 को हथियार की नोंक पर फायरिंग कर डकैती की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त बदमाशों ने 15 दिन के अन्तराल में ही देवता में डकैती की दो वारदातों को अन्जाम दे दिया था। एसएचओ इन्द्राज सिंह ने बताया कि आरोपियान द्वारा ग्राम देवता स्थित माईंस व रॉयल्टी नाके पर दिन में रैकी करने के बाद रात्रि में हथियारों से लैस होकर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नाका पर तैनात कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से वारदात को अन्जाम देते हुए फायरिंग कर मारपीट करते हुए रॉयल्टी नाके से 45 हजार एवं सहज भारती माईंस से 01 लाख 30 हजार रूपये की डकैती डालकर फरार हो गये थे। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा 4 बदमाशों को पूव में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पाँचवें आरोपी मनोज कुमार (21) पुत्र अमरसिंह जाट निवासी अजमेरीपुर, बहरोड़ (अलवर) को पुलिस ने प्रोडक्शन वारन्ट पर सबजेल कोटपूतली से गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाश को पनियाला थाना पुलिस द्वारा विगत 21 फरवरी को ग्राम अजमेरीपुर, बहरोड़ से गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में पुलिस द्वारा फरार आरोपी अजय कुमार जाट निवासी बरौंदा, सोनीपत के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त किये गये हथियारो के बारे में भी अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी मनोज कुमार जाट के विरूद्ध अलवर जिले के बहरोड़ व जयपुर ग्रामीण के पनियाला थाने में आम्र्स एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट समेत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
No comments