भारतीय जनता पार्टी का 43वां स्थापना दिवस आज।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।ब्यावर ।भाजपा महाराणा प्रताप मंडल आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मनाएगा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थापना दिवस को कमल संकल्प उत्सव के रूप में मनाना तय किया गया है। इस मौके पर आज प्रातः 8:30 बजे पूर्व विधायक एवं यशस्वी भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा मुरारका भवन, डिग्गी मोहल्ला में पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे।
मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रातः 9:30 बजे डिजिटल एलईडी के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का डिजिटल माध्यम से उदबोधन रहेगा एवं सभी शक्ति केंद्र संयोजक एवं सभी बूथ अध्यक्षों को भाजपा का परिचय पत्र देकर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही सभी कार्यकर्ता अपने-अपने प्रतिष्ठान व घरों पर प्रातः 8:00 बजे अपने परिवार के साथ पार्टी का ध्वज फहरायेंगे एवं इसकी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया। मंडल के सभी कार्यकर्ता बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में समयानुसार कार्यक्रम में मुरारका भवन, डिग्गी मोहल्ले पर पहुंचने का भी आग्रह किया गया




No comments