बालेश्वर मंदिर हादसे के मृतकों को श्रीडूंगरगढ़ में दी श्रद्धाजंलि, घायलों के लिए की प्रार्थना ।
श्रीडूंगरगढ़ । 6 अप्रेल 2023।इंदौर में रामनवमी के मौके पर बालेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से श्रद्धालुओं की मौत के दुखद हादसे में मृतकों को श्रीडूंगरगढ़ में सिंधी समाज ने श्रद्धाजंलि दी। बुधवार रात 8 बजे संत कंवरराम धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया गया। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी, मंत्री अशोक वासवानी, दुर्गाप्रसाद खटनाणी, कन्हैयालाल रिझवानी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। समाज के रतन लालवानी, कन्हैयालाल रिझवानी, पानमल मोरवानी, भागचंद संगवानी, रमेश संगवानी, गोविंद आलवानी, नारी मोरवानी, जस्सू मोरवानी, खुशी बजाज, कमल गुरनानी, मनोज पुजारी ने दीप जलाकर संत झूलेलाल से प्रार्थनाएं की। इस दौरान बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के नागरिक उपस्थित रहें व संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की।
No comments