कल डॉक्टर पंकज गुप्ता ने उठाया था दिल्ली दरवाजा स्थित फिनलैंड के कचरा पात्रों के पास कूड़े का अंबार और उसकी अव्यवस्था का मुद्दा नगर परिषद के द्वारा उसको आज कर दिया गया साफ।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।दिल्ली दरवाजा स्थित फिनलैंड के दो कचरा पात्र लगे हुए हैं 10 लाख कीमत के कई साल पहले लगे थे और योजना यह थी कचरा इनमें गिरेगा और इनमें से जो बैग हैं उनको उठा करके नगर परिषद की गाड़ी ले जाएगी और दूसरे बैग लगा देगी लेकिन कुछ दिनों बाद यह खराब हो गए और यह जो सरकार और टैक्सपेयर्स का पैसा बर्बाद हो गया और कचरा बाहर गिरने लग गया आसपास के बाशिंदे और लोग बदबू से बड़े परेशान हो गए और काफी लोग कचरा सड़कों पर फैला रहता था और काफी लोग फिसल कर कर उसमें गिर जाते थे आसपास के लोग परेशान थे सारा कचरा बाहर सड़क पर पड़ा रहता था और जो है बड़ी गंदगी का आलम रहता था भाजपा नेता और ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने जोर-जोर से सफाई का मुद्दा उठा रखा है उसका असर भी देखने को मिल रहा है आज दिल्ली दरवाजे पर इन कचरा पात्रों के पास स्थित कचरे के ढेर को साफ कर दिया गया है कचरा उठा दिया गया है नगर परिषद के द्वारा सफाई कर दी गई ऐसा होने पर भाजपा नेता और ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने नगर परिषद को और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है और यह कहा है कि वो पॉजिटिविटी के साथ परिषद और प्रशासन के साथ हैं तन मन धन से उनके साथ है किसी भी तरह से अलवर को साफ करना है और अलवर को हमें भोपाल और इंदौर जैसा बनाना है लेकिन इसके लिए सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा जनता जनार्दन को भी प्रशासन को भी हम सभी को.




No comments