ब्रेकिंग न्यूज़

लूट की झूठी सूचना देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।बहरोड।पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार। थाना अधिकारी सुणिलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को भूपखेड़ा थाना क्षेत्र बहरोड निवासी 29 वर्षीय बिजेंद्र पुत्र राजपाल यादव ने सूचना दी कि मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर एक बिना नंबर बोलेरो में बैठे तीन युवकों ने मेरे से चार लाख 70 हजार रुपए व मेरे दो मोबाइल लूटकर ले गए। जिस पर तत्परता से थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता के साथ सूचना देने वाले युवक को घटनास्थल ले जाकर निरीक्षण किया गया। आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों से जानकारी प्राप्त की व बैंक में रुपए निकालने के बारे में जानकारी प्राप्त कर पुष्टि नहीं होने पर शिकायतकर्ता से गहनता से पूछताछ करने पर लूट की घटना झूठी निकली। युवक लेबर के रुपए देने के चक्कर में यह षड्यंत्र रचा गया था। मामले में आरोपी भूपखेड़ा निवासी 29 वर्षीय बिजेंद्र पुत्र राजपाल को गिरफ्तार किया गया।


No comments