ब्रेकिंग न्यूज़

*राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर मे पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन हुआ।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रैणी(अलवर)। राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में 05 अप्रैल बुधवार को पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जी.पी. शर्मा ने की।  शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के नए परिसर में शिफ्ट हो जाने के बाद महाविद्यालय अभी शुरूआती दौर से गुजर रहा है। महाविद्यालय रूपी पौधे को वट वृक्ष बनाने के लिए पूर्व छात्रों का पूरा सहयोग रहेगा। महाविद्यालय के पूर्व छात्र योगेश कुमार ने एल्यूमिनाई मीट को उत्सव के रूप में मनाये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि उत्सव के रूप में मनाने से पूर्व छात्र परिषद में छात्रों का अधिक से अधिक जुड़ाव होगा।
 प्राचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने सभी सदस्यों एवं पूर्व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर भागीरथ प्रसाद मीना ने किया। इस मौके पर सचिव प्रोफेसर हरगोविन्द खरेरा, प्रोफेसर भगवान सहाय मीना, प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार मीना, प्रोफेसर श्वेता भारद्वाज, प्रोफेसर रेणुका, प्रोफेसर अजय तंवर, प्रोफेसर पूनम, प्रोफेसर ज्योति यादव, किशनलाल गोवर, सीमा मीना, आनन्द गोयल, निशान्त शर्मा और पूर्व छात्र मौजूद रहें।मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय महाविद्यालय के प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।

No comments