राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा का हुआ स्वागत
बीकानेर 6 मार्च। राजस्थान ब्राह्मण मंच की ओर से गुरुवार को सर्किट हाउस में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा और अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने श्री शर्मा के साथ ब्राह्मण समाज के विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। बनवारी लाल शर्मा, श्री वाई के योगी, सरवन पालीवाल, एडवोकेट कुलदीप शर्मा,ने श्री शर्मा को साफा पहना कर स्वागत किया। सुनीता गौड़,सविता गौड़,विनीता तेलंग ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ब्राहमण समाज के एडवोकेट विनोद गौड़, नरेंद्र नाथ पारीक ,प्रमोद शर्मा, तरुण शर्मा , डॉ शिव प्रकाश जोशी,संतोष शर्मा, सुभाष दाधीच ,भानु प्रकाश शर्मा ,पीयूष गौड़, जगबीर शर्मा, शुभम पांडे, अरविंद गौड़, नोरेंदर शर्मा, चंद्रकांत शर्मा मनोज पारीक , संजय तिवारी, श्री रमेश शर्मा उपस्थित थे।
No comments