ब्रेकिंग न्यूज़

महिला सेवा समिति, नया शहर, बीकानेर के व्दारा सर्व समाज की महिलाओं के लिये 12 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर जो कि हरिनारायण बगेची मे 16/06/2023 से आयोजित है।

बीकानेर ।22/6/2023 को रांकावत महिला सेवा समिति, नया शहर, बीकानेर के व्दारा सर्व समाज की महिलाओं के लिये 12 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर जो कि हरिनारायण बगेची मे 16/06/2023 से आयोजित है आज शिविर मे समिति की सचिव सम्पत साध व्दारा सभी को अवगत करवाया गया कि कल दिनांक 23/06/2023 को पर्यावरण रक्षा हेतु समिति और छैल बिहारी महाराज की और से निशुल्क पोधा वितरण का कार्य किया जायेगा।
शिविर मुख्य संचालिका करूणा स्वामी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को यह सूचना दि कि पर्यावरण के प्रति जनचेतना हेतु एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिससे जनमानस मे पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूकता लाई जा सके प्रतियोगिता के विजेताओं और शिविर मे प्रक्षिशण ले रहे प्रक्षिशणार्थीयो को शिविर समापन दिवस दिनांक 26/06/2023 को सम्मानित किया जायेगा ।
रजनी स्वामी ने बताया कि शिविर मे प्रतिदिवस प्रक्षिशण ले रहै सदस्यों को अल्प आहार उपलब्ध करवाया जा रहै सैकड़ों सदस्य इस जन उपयोगी शिविर का लाभ लै रहै है 
इस सभा मे रजनी स्वामी, शकुन्तला देवी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहै।

No comments