ब्रेकिंग न्यूज़

आईपीएस देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने गंगापुर सिटी विशेष अधिकारी (पुलिस) का पदभार ग्रहण किया ।

गंगापुर सिटी/ बीकानेर 21 जून । संयुक्त शासन सचिव राजस्थान सरकार कार्मिक (क- 1) विभाग ने देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS का स्थानांतरण / पदस्थापन पुलिस अधीक्षक (यातायात)।
मुख्यालय जयपुर से विशेषाधिकारी (पुलिस) गंगापुर सिटी के पद पर होने के बाद बुधवार को विशेषाधिकारी (पुलिस) गंगापुर सिटी का पदभार ग्रहण किया गया है। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर ऑनर देकर स्वागत किया।

No comments